आज बहादुरगढ़ क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता 84 है जो कि नार्मल से थोड़ी ज्यादा है | 

एयर क्वालिटी की रेंज इस प्रकार होती है|

0-50: बहुत अच्छी, 51-100: ठीक ठाक, 101-200: हल्की प्रदूषित, 201-300: प्रदूषित, 301-400: बहुत ज्यादा प्रदूषित, 401-500: खतरनाक

घर से बाहर वायु प्रदूषण के अनेक कारण हैं जैसे फक्ट्रियों से निकलने वाला जहरीला धुआं, वाहनों से निकलने वाला धुआं, पेट्रोल-डीज़ल के जलने से निकलने वाला धुआं आदि जो हमारे स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर करते हैं | हम इन सब वायु प्रदूषण करने वाले कारणों से सीधे सीधे तो बच नहीं सकते लेकिन सचेत होकर अपने लिए कुछ सुरक्षा के इंतज़ाम तो कर ही सकते हैं जिनसे काफी हद तक बचाव हो सकता है  

एक चित्र के माध्यम से हमने आपको समझाने का प्रयास किया है जो इस सन्देश के साथ आपको भेजा गया है | कृपया करके डाउनलोड कर लें और देख लें |

वायु प्रदूषण विषय पर हम आपकी राय जानने के इच्छुक हैं इसके लिए आप कृपया नीचे दिये गए लिंक पर गूगल फार्म के माध्यम से आप हमें भेज सकते हैं।

https://forms.gle/x4rEtknFhMwuR4cP8

यदि आप यह लिंक क्लिक नहीं कर पा रहे हैं तो कृपया हमारा मोबाइल नंबर Kisan Sanchar के नाम से सेव कर लें तो यह लिंक क्लिक हो जायेगा।

आप यदि इस प्रकार के संदेश प्राप्त नहीं करना चाहते हैं तो कृपया NO लिख कर रिप्लाई कर दें।

यह जानकारियां आपको विंगिंफाई फाउंडेशन एवं क्षेत्रिय निदेशक सुगमता केंद्र नेशनल मेडिसिनल प्लांट्स बोर्ड भारत सरकार के सौजन्य से किसान संचार द्वारा आपकी सुविधा हेतु निशुल्क भेजा गया है।

Disclaimer/अस्वीकरण: आपको जो यह जानकारियाँ प्रदान की जा रही हैं उनका उद्देश्य वायु गुणवत्ता के बारे में आपकी जागरूकता एवं सजगता को बढ़ाना है | इन जानकारियों का उपयोग आप अपने विवेक से करें एवं चिकित्स्य सलाह सिर्फ अपने डॉक्टर से ही लें |

Today, the air quality in the Bahadurgarh area is 84, which is slightly higher than normal.

The range of air quality is as follows:

0-50: Very good

51-100: Moderate

101-200: Lightly polluted

201-300: Polluted

301-400: Heavily polluted

401-500: Hazardous

There are several reasons for outdoor air pollution, such as toxic smoke from factories, emissions from vehicles, burning of petrol and diesel, etc., which have a significant negative impact on our health. While we cannot directly avoid these causes of air pollution, we can take precautions and measures to protect ourselves to a certain extent.

We have made an attempt to explain this through an image that has been sent along with this message. Please download and view it.

We are interested in knowing your opinion on the subject of air pollution. To do so, please submit your response through the Google Form link provided below:

https://forms.gle/x4rEtknFhMwuR4cP8

If you are unable to click on this link, please save our mobile number under the name "Kisan Sanchar" so that the link can be opened.

If you do not wish to receive such messages, please reply with NO.

This information is provided to you by Kisan Sanchar, in collaboration with Wingify Foundation and Regional Director of Sugamta Kendra National Medicinal Plants Board, Government of India, for your convenience.

Disclaimer: The purpose of providing this information is to increase your awareness and alertness about air quality. Please use this information at your discretion and seek medical advice only from your doctor.

www.kisansanchar.org | www.wingify.earth

farmer-message-img