रामफल : खांसते हुए घर आता है (आते है ही अपनी पत्नी से कहता है) सुनो ! मुझे खांसी की दवा देना |
रामफल की पत्नी : ये लीजिये !
रामफल : (दवाई लेते हुए) आजकल तो यह खांसी की दवाई भी कोई काम नहीं करती |
रामफल की पत्नी : क्या सब कुछ खांसी की दवाई ही करेगी ! देखो मुझे कुछ दिनों से विंगीफाई फाउंडेशन की ओर से वायु प्रदूषण से स्वास्थ्य को होने वाली बीमारियों से कैसे सतर्क रहा जाये संबंधित सन्देश आ रहे है और उनमें बहुत सटीक जानकारी दी जा रही है | जैसे : आज हमारे आस पास वायु की गुणवत्ता कैसी रहेगी और उस अनुसार अपने स्वास्थ्य को देखते हुए हमें क्या-क्या करना चाहिए आदि
रामफल : अच्छा ! अरे वाह ! तो बताओ आज विंगीफाई फाउंडेशन ने वायु की गुणवत्ता के बारे में क्या बताया है और क्या सलाह दी है ?
रामफल की पत्नी : हाँ - हाँ जरूर ! जैसे कि हरियाणा राज्य पोल्यूशन कण्ट्रोल बोर्ड के वेबपोर्टल द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बहादुरगढ़ शहर में हवा कि गुणवत्ता 133 है जो कि नार्मल से ज्यादा है और शुक्रवार व शनिवार को भी हवा की गुणवत्ता 132 से 125 रहने कि संभावना है | |
दमा रोग ,गुर्दे व अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति बहुत जरूरी हो तो बाहर निकलें, अच्छी साफ़ हवा में रहकर अनेक शारीरिक बीमारियों को जल्दी ठीक किया जा सकता है |रामफल: अरे वाह ! यह जानकारी तो बहुत अच्छी है |
रामफल की पत्नी : जी हां, सावधानी रखने में कौनसा कोई खर्चा होता है और खांसी जैसे छोटे लक्षण भी अगर समय पर ठीक नहीं हुए तो बाद में फेफड़ों के कैंसर सहित फेफड़ों की गंभीर बीमारियों में बदल सकते हैं। अगर सावधानी न रखी जाये तो दवा और अस्पतालों में बहुत खर्च होता है और सावधानी रख कर हम इसी इलाज पर खर्च किए जाने वाले पैसे को स्वस्थ भोजन, बच्चों की शिक्षा जैसे अन्य जगहों पर खर्च किया जा सकता है।
रामफल: हाँ, मुझे इस जानकारी की बहुत जरूरत भी है क्योंकि यदि मैं हवा की गुणवत्ता ज्यादा अच्छी न होने पर कम से कम बाहर जाऊंगा तो वायु प्रदूषण से होने वाली बहुत सी बिमारियों से भी बच जाऊंगा | परन्तु तुम्हारे पास यह जानकारी कब से और कैसे आ रही है |
रामफल की पत्नी : जी, मुझे तकरीबन 15 दिन पहले whatsapp पर एक सन्देश प्राप्त हुआ कि विंगीफाई फाउंडेशन द्वारा वायु प्रदुषण के बारे में गरीब व आम जन को अवगत कराने के लिए सन्देश सेवा शुरू की जा रही है और उसमें एक पंजीकरण फॉर्म का लिंक भी था जिसमें हमसे पूछा जाता है कि हम वायु प्रदुषण के बारे में कितना सतर्क है और इसके जरिये हम इस प्रोजेक्ट से जुड़ सकते हैं |
रामफल : अच्छा ! फिर मुझे भी विंगीफाई फाउंडेशन द्वारा भेजा गया पंजीकरण लिंक भेजो ताकि मैं भी इस जानकारी का लाभ उठाकर अपने स्वास्थ्य को ठीक कर सकूँ |
रामफल की पत्नी : हाँ-हाँ ! क्यों नहीं अभी शेयर करती हूँ और आप भी अपने whatsapp से सभी अपने दोस्तों व रिश्तेदारों में यह जानकारी शेयर कर दो ताकि सभी इस जानकारी का लाभ उठा सकें |
यह सन्देश आपको विंगीफाई फाउंडेशन नई दिल्ली एवं आयुष मंत्रालय भारत सरकार के राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड के क्षेत्रीय सहसुविधा केंद्र जोगिन्द्र नगर हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से किसान संचार चंडीगढ़ के द्वारा भेजा गया है I
यदि आप हमारे शोध कार्यक्रम में जुड़ना चाहते हैं तो कृपया इस लिंक को क्लिक करके वायु प्रदुषण के बारे में अपने विचारों से हमें अवगत कराएं
Ramfal: Comes home coughing (says to his wife) Listen! Give me cough medicine.
Ramfal's wife: Here you go!
Ramfal: (taking medicine) Nowadays, even this cough medicine doesn't work.
Ramfal's wife: Will everything be done only with cough medicine? I've been receiving messages from the Wingify Foundation for the past few days about being cautious of health issues caused by air pollution, and they provide very accurate information. Like today, they're sending messages about the air quality in our vicinity, what precautions we should take for our health, etc.
Ramfal: Oh, wow! What did the Wingify Foundation say about the air quality, and what advice did they give?
Ramfal's wife: Yes, yes, of course! According to the information I received from the Haryana State Pollution Control Board's website, the air quality in Bahadurgarh city is 133, which is higher than normal, and it is expected to range from 132 to 125 on Friday and Saturday.
If a person suffers from serious diseases like asthma, kidney problems, and other ailments, going outside and staying in clean air can help quickly treat many physical illnesses.
Ramfal: Wow, this information is very useful!
Ramfal's wife: Yes, there is no expense in being cautious, and even minor symptoms like cough, if not treated on time, can later develop into serious respiratory diseases like lung cancer. If we are not cautious, there will be a lot of expenses on medication and hospitals, whereas by being cautious, we can spend that money on our health, nutritious food, and children's education.
Ramfal: Yes, I need this information because if the air quality is not good, I will at least go outside to protect myself from various diseases caused by air pollution. But how did you receive this information, and when?
Ramfal's wife: Yes, I received a message on WhatsApp about 15 days ago stating that the Wingify Foundation has started a message service to make the general public aware of air pollution, including a registration form link. The form asked us about our awareness of air pollution, and we can participate in this project through it.
Ramfal: Alright! Share the registration link with me to benefit from this information and improve my health.
Ramfal's wife: Yes, sure! Let me share it now, and you can also share this information with all your friends and relatives on WhatsApp so that everyone can benefit from it.
This message has been sent to you by the Wingify Foundation, New Delhi, and the National Medicinal Plants Board under the Ministry of Ayush, facilitated by the Regional Facility Centre of the National Medicinal Plants Board, Jogindernagar, Himachal Pradesh, through Kisan Sanchar Chandigarh.
If you wish to join our research program, please click on this link and inform us about your thoughts on air pollution: