भारत में वायु प्रदूषण एक बहुत गंभीर मुद्दा है। हमारे देश में साल 2020 में 16 लाख से अधिक लोगों की मृत्यु वायु प्रदूषण की वजह से हुई। मृत्यु का कारण वायु प्रदूषण से होने वाली गंभीर बीमारियाँ जैसे की दामा, हृदया रोग, गुदाँ का रोग, कैंसर इत्यादी है। 

हरियाणा, पंजाब, दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश जैसे राज्य वायु प्रदूषण से सबसे ज्यादा प्रभावित है। यूं तो वायु प्रदूषण के कई कारण है लेकिन उत्तरी भारत में पराली जलाना, ईंटों के भट्टे, घरों में लकड़ी या कोइले से जलने वाला चूल्हा, औद्योगिक इकाइयों की चिमनियाँ, डीजल इंजन से चलने वाली वाहन, रासायनिक उद्योग, कृषि गतिविधियाँ इत्यादि प्रमुख कारण हैं। परंतु किसानों को वायु प्रदूषण का दोषी माना जाता है, जबकी किसान वायु प्रदूषण से सबसे ज्यादा प्रभावित है। पराली से उठने वाली जहरीली हवा किसानों के लिए सबसे ज्यादा हानिकारक है। 

परंतु खेतों को साफ करने के लिए, वैकल्पिक साधनों के अभाव होने के कारण, किसानों को पराली जलाना पड़ता है और वह इसके खतरनाक प्रभाव से अनजान हैं।

इस मुद्दे पर रोशनी डालने के लिए विंगीफाई फाउंडेशन (Wingify Foundation), लेट मी ब्रीद (Let Me Breathe) एवम किसान संचार (Kisan Sanchar) ने महिला किसानों के लिए एक अनोखी निशुल्क ट्रेनिंग की रूप रेखा तैयार की है।

इस ट्रेनिंग में हम महिला किसानों को अपने अनुभवों के आधार पर सच्ची कहानियों की रचना करना सिखाएँगे। ताकी वो स्थानीय पर्यावरण और जनजीवन के ऊपर वायु प्रदूषण से होने वाली हानिकारक प्रभावों पर फिल्म के माध्यम से जागरूकता ला सके।

इस ट्रेनिंग से महिला किसानों को कैसे लाभ मिलेगा?

  •  सीखे मोबाइल फोन के द्वारा अपनी कहानी दुनिया तक कैसे ले कर जाये 
  •  वायु प्रदूषण के खतरनाक प्रभावों के बारे मे जाने
  •  टिकाऊ खेती तथा वायु प्रदूषण को कम करने के लिए किए जाने वाले कदमों पर कैसे फिल्म बनाए

ट्रेनिंग स्थान: हरियाणा, पंजाब, दिल्ली एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश

ट्रेनिंग की अवधि: 2 दिन (4 घंटे प्रति दिन)

निशुल्क ट्रेनिंग प्राप्त करने की इच्छुक महिला किसान इस नंबर पर अपना नाम और पता भेज कर पंजीकरण कराए : 8527044545

Air pollution is a very serious issue in India. In our country, in the year 2020, more than 1.6 million people died due to air pollution. The causes of death from air pollution include serious diseases such as asthma, heart disease, kidney disease, cancer, and others.

States like Haryana, Punjab, Delhi, and Uttar Pradesh are most affected by air pollution. Although there are many causes of air pollution, in northern India, burning of crop residues (parali), brick kilns, wood or coal burning stoves in homes, industrial chimneys, vehicles running on diesel engines, chemical industries, agricultural activities, etc., are the major contributors. However, farmers are often blamed for air pollution, even though they are most affected by it. The toxic air released from burning crop residues is particularly harmful to farmers.

To shed light on this issue, Wingify Foundation, Let Me Breathe, and Kisan Sanchar has developed a unique free training program for women farmers. In this training, we will teach women farmers to create real-life stories based on their experiences so that they can raise awareness about the harmful effects of air pollution on the local environment and community through films.

How will women farmers benefit from this training?

  • Learn how to share their stories with the world through mobile phones.
  • Learn about the dangerous effects of air pollution.
  • Learn how to make films about sustainable farming and steps to reduce air pollution.

Training Location: Haryana, Punjab, Delhi, and Western Uttar Pradesh

Training Duration: 2 days (4 hours per day)

Interested women farmers can register by sending their name and address to this number: 8527044545.

farmer-message-img